.

Friday

HindiOrkutScrap

Please Do a Comment on the Bottom of this Page if You Like This Scraps



++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Scrap-1
मैं
कभी बतलाता नहीं... पर semester से डरता हूँ मैं माँ ...|
यूं तो मैं दिखलाता नहीं ... grades की परवाह करता हूँ मैं माँ ..|
तुझे सब है पता ....है माँ ||
किताबों में ...यूं छोडो मुझे..
chapters के नाम भी बतला पाऊँ माँ |
वह भी तो ...इतने सारे हैं....
याद भी अब तो पाएं माँ ...|
क्या इतना गधा हूँ मैं माँ ..
क्या इतना गधा हूँ मैं माँ ..||

जब भी कभी ..invigilator मुझे ..
जो गौर से ..आँखों से घूरता है माँ ...
मेरी नज़र ..ढूंढे qstn paper...सोचूं यही ..
कोई सवाल तो बन जायेगा.....||

उनसे में ...यह कहता नहीं ..बगल वाले से टापता हूँ मैं माँ |
चेहरे पे ...आने देता नहीं...दिल ही दिल में घबराता हूँ माँ ||
http://www.picsjunk.blogspot.com

तुझे सब है पता .. है माँ ..|
तुझे सब है पता ..है माँ ..||

मैं कभी बतलाता नहीं... par semester से डरता हूँ मैं माँ ...|
यूं तो मैं दिखलाता नहीं ... grades की परवाह करता हूँ मैं माँ ..|
तुझे सब है पता ....है माँ ||
तुझे सब है पता ....है माँ

http://picsjunk.blogspot.com/2008/11/scrapmelageraho.html

++++++++++++++++++++++++++++++++++++
~Good Thought ~


सिगरेट है संजीवनी
पीकर स्वास्थ्य बनाओ
समय से पहले बूढ़े होकर
रियायतों का लाभ उठाओ
सिगरेट पीकर ही
हैरी और माइकल निकलते हैं
दूध और फल खाकर तो
हरगोपाल बनते हैं
जो नहीं पीते उन्हें
इस सुख से अवगत कराओ
बस में रेल में घर में जेल में
सिगरेट सुलगाओ
अगर पैसे कम हैं
फिर भी काम चला लो
जरूरी नहीं है सिगरेट
कभी कभी बीड़ी सुलगा लो
बीड़ी सफलता की सीढ़ी
इस पर चढ़ते चले जाओ
मेहनत की कमाई
सही काम में लगाओ
जो हड्डियां गलाते हैं
वो तपस्वी कहलाते हैं
ऐ कलयुग के दधीचि
हड्डियों के साथ करो
फेफड़े और गुर्दे भी कुर्बान
क्योंकि...
धूम्रपान एक कार्य महान


Copy And Paste The Following Code

+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Scrap-3
सेवा में
प्रिये घनिष्ठ मित्र ,
SUBJECT : SCRAP की बचत न करे !
REFERENCE : ORKUT massage

प्रिये मित्र
भगवान् के दया से हम सुकुशल हैं और दुआ करते हैं आप भी सुकुशल हो
आप सदा खुश रहें और कोई भी दुःख आप के पास न आए! आप की कोई भी
इच्छा अधूरी न रहे !............................
आप जानते हैं हम आप ही की FRIENDS LIST के ही MEMBER हैं! असल बात
यह हैं आप ने कई दिनों से कोई स्क्रैप नहीं किया इस लिए हमें आप के हालात की खबर नहीं! और आप का
http://www.picsjunk.blogspot.com
दोस्त होने के नाते हम पर यह फ़र्ज़ होता है हम आप के कुशल मंगल पूछते रहे! आप का कोई भी स्क्रैप नहीं होने के कारण हमें आप की चिंता होती है! तो आप से विनती है की अपना बहुमूल्य समय निकल कर थोडा सा वक़्त हमें भी दें तो ख़ुशी होगी!

भगवान् आप को हर दुखो से बचाए!.........आमीन
reply का इन्तेज़ार रहेगा!
अपना ख़याल रखना!
your's Friend.

शिक्षा में ध्यान और प्रशिक्षण में पूरा - पूरा ध्यान

http://picsjunk.blogspot.com/2008/11/scrapmelageraho.html
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Scrap-4
अब क्या बताएं मौसी !! वैसे लड़का हीरा है हीरा ! कमाने का क्या है अब आदमी जुए में रोज़ रोज़ तो जीत नहीं सकता है, कभी हांर भी जाता है| लेकीन लड़के की कीसमत बहुत अच्छी है| कभी कुछ बुरा नहीं
http://www.picsjunk.blogspot.com
कहता है| हाँ लेकीन दारू ऐसी चीज़ है की 1 बार अन्दर गयी तो फीर अच्छे बुरे का कहाँ धयान रहता है| वैसे ये ज्यादा दारू भी नहीं पीता लेकीन जब भी वो नाचने वाली के पास जाता है तो पता
नहीं इसे क्या हो जाता है...पीता ही चला जाता है, कनट्रोल ही नहीं कर पाता है! मैं तो कहता हूँ की रीशते के लीए इससे अच्छा लड़का मिळना मुश्कील है| हाँ बस घर का ठीकाना नही है| उसका क्या है आज नहीं तो कल वो भी हो जायेगा| लेकीन लड़का हीरा है हीरा......
http://picsjunk.blogspot.com/2008/11/scrapmelageraho.html
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Scrap-5
अरे हमें तो अपनों ने लूटा,
गैरों में कहाँ दम था.
मेरी हड्डी वहाँ टूटी,
जहाँ हॉस्पिटल बन्द था.
http://www.picsjunk.blogspot.com
मुझे जिस एम्बुलेन्स में डाला,
उसका पेट्रोल ख़त्म था.
मुझे रिक्शे में इसलिए बैठाया,
क्योंकि उसका किराया कम था.

मुझे डॉक्टरों ने उठाया,
नर्सों में कहाँ दम था.
मुझे जिस बेड पर लेटाया,
उसके नीचे बम था.
मुझे तो बम से उड़ाया,
गोली में कहाँ दम था.
और मुझे सड़क में दफनाया,
क्योंकि कब्रिस्तान में फंक्शन था इस लिए कही मेरा इलाज नहीं हुआ

http://picsjunk.blogspot.com/2008/11/scrapmelageraho.html

Scrap-6

ये हुस्न है क्या, ये इश्क है क्या,
सब धोखा है, सब धोखा है,
ये चाँदनी शब्, ये ठंडी हवा,
सब धोखा है, सब धोखा है...

वो कैस की लैला धोखा थी,
वो हीर का राँझा धोखा था,
ये ताज महल, ये लाल किला,
सब धोखा है, सब धोखा है ....

वहां शेख ठगी में माहिर है,
यहाँ साकी चालें चलता है,
वो बुतखाना, ये मयखाना,
सब धोखा है, सब धोखा है ...
http://www.picsjunk.blogspot.com
अब दरवेशों में काट उमर,
यहाँ दौलत शोहरत छोड़ भी आ,
क्या फरक हुआ, जब जान लिया,
सब धोखा है, सब धोखा है ...
http://picsjunk.blogspot.com/2008/11/scrapmelageraho.html

SCRAP-7

बिल गेट्स को शिकायती पत्र

आदरणीय बिल्लू भिया को,
इंडिया से मुंगेरीलाल सरपंच का सलाम कबूल हो... आपके देश के एक और बिल्लू भिया (बतावत रहें कि प्रेसीडेंटवा रहे) ऊ भी इस पंचायत को एक ठो कम्प्यूटर दे गये हैं । अब हमरे गाँव में थोडा-बहुत हमही पढे-लिखे हैं तो कम्प्यूटर को हम घर पर ही रख लिये हैं । ई चिट्ठी हम आपको इसलिये लिख रहे हैं कि उसमें बहुत सी खराबी हैं (लगता है खराब सा कम्प्यूटर हमें पकडा़ई दिये हैं), ढेर सारी "प्राबलम" में से कुछ नीचे लिख रहे हैं, उसका उपाय बताईये -
http://www.picsjunk.blogspot.com
१. जब भी हम इंटरनेट चालू करने के लिये पासवर्ड डालते हैं तो हमेशा ******** यही लिखा आता है, जबकि हमारा पासवर्ड तो "चमेली" है... बहुत अच्छी लडकी है...।

२. जब हम shut down का बटन दबाते हैं, तो कोई बटन काम नही करता है ।

3. आपने start नाम का बटन रखा है, Stop नाम का कोई बटन नही है.... रखवाईये...

४. क्या इस कम्प्यूटर में re-scooter नाम का बटन है ? आपने तो recycle बटन रखा है, जबकि हमारी सायकल तो दो महीने से खराब पडी है...

५. Run नाम के बटन दबा कर हम गाँव के बाहर तक दौड़कर आये, लेकिन कुछ नही हुआ, कृपया इसे भी चेक करवाईये
http://picsjunk.blogspot.com/2008/11/scrapmelageraho.html

3 comments:

Anonymous,  December 7, 2008 at 3:34 AM  

मौसम


बड़ा

गर्म

है .


पर


दोस्तों


को


स्क्रैप


भेजने


में


क्या


हर्ज़


है .


आपको


स्क्रैप


भेजना



हमारा


फ़र्ज़


है .


क्यों कि


आप


का


अकाउंट


हमारे


ग्रुप


में


दर्ज़


है


यह

स्क्रैप


टाईप


करते


करते


हमारी


उंगलियों


में


दर्द


है .


इतना


जान

लो





दोस्त


हमारा



यह


स्क्रैप


आप



पर


कर्ज़


है .


इस कर्ज़


को


कितने


स्क्रैप

करके


चुकाना है


यह

सोचना


अब


आप


का


फ़र्ज़


है


नहीं


तो


1


और


तरीका


है


कर्ज़


चुकाने


का


1 बार


मुस्कुरादो


यह


हुई




बात . अब


आप

की


यह


मुस्कराहट


हम


पर



कर्ज़

है

Anonymous,  December 7, 2008 at 4:30 AM  

Sahi me ye bahut acha scrap hai

"exam wala."

Anonymous,  December 8, 2008 at 7:39 PM  

Hi Very Nice Scrap.

  © Blogger templates Newspaper III by Ourblogtemplates 2008

Back to TOP